22 पैसे के A-4 साइज पेपर पर 500 रु. के 4 नोट छापते थे
अंबामाता थाना क्षेत्र के सज्जनगढ़ गेट के पास स्थित पराठा सेंटर संचालक से 17 नवंबर को मिले 6 लाख रुपए नकली नोट के मामले में फरार मुख्य आरोपी कोटड़ा निवासी वसीम पुत्र गुलाम अहमद अब्बास को पुलिस ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश जावरा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने कोटड़ा स्थिति साथी ई-मित्र संचालक अमित पुत्र गट्टू लाल के साथ नकली नोट बनाना कबूला है। इस पर अमित की तलाश में पुलिस टीमें मध्यप्रदेश भेजी है। जांच अधिकारी रामसुमेर ने बताया कि अभियुक्त नकली नोट बनाने में कलर प्रिंटर का उपयोग करते थे।
कैसे बनाते थे नकली नोट
पहले 500 रुपए का नोट लेते और दोनों तरफ से स्कैन कर लेते।फिर एक पेज पर दोनों साइड का कलर प्रिंटर निकालते, इसमें चार नोट छपे होते। नोट का कलर प्रिंटर आने के बाद प्रिंटर के एक साइड की फोटो कॉपी एक पेज पर और दूसरे साइड की फोटो कॉपी दूसरे पेज पर करते। फिर दोनों को गोंद से चिपकाकर 500 का नकली नोट तैयार करते। इस प्रकार 22 पैसे के दो ए-4 साइज के पेपर से 2000 रुपए तैयार कर लेते थे। इस प्रकार से वहां लोगों को उल्लू बनाते थे।
कृपया ऐसे लोगों से सतर्क रहें और पैसों को सही से देख कर ही अपने पास रखें।