मध्य प्रदेश में एक लाख 93 हजार 44 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,162

 Mp corona news

मध्यप्रदेश में रविवार को 1,798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,93,044 हो गई है। रविवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,162 हो गया है। आज 1212 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,78,117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11765 मरीज एक्टिव हैं।

भोपाल मध्यप्रदेश में रविवार को 1,798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,93,044 हो गई है। रविवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,162 हो गया है। आज 1212 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,78,117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11765 मरीज एक्टिव हैं।

इंदौर में रविवार को 546 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,661 हो गई है। इंदौर में रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 732 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 411 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिलेभर में अब तक 34,104 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं‌ ।जबकि 2,825 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।भोपाल में संक्रमण के आंकड़ेराजधानी भोपाल में रविवार को 301 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29,335 हो गई है। रविवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 505 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 221 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। भोपाल में अब तक 26,636 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2211 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।

अचानक बढ़े संक्रमण के मामले

 मध्यप्रदेश में ठंड के मौसम की शुरूआत होते ही कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कोरोना की दूसरी लहर दिखाई दे रही है। भोपाल में पहली बार बीते शुक्रवार को एक दिन में 425 से ज्यादा केस मिले हैं। कोरोना काल के दौरान कभी भी भोपाल में एक दिन में इतने केस नहीं मिले थे।क्या है वजहगौरतलब है कि ठंड भी कोरोना संक्रमण में तेजी की एक वजह हो सकती है, लेकिन अनलॉक होने के बाद भोपाल और इंदौर में लोगों ने काफी लापरवाही बरती हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का लोगों ने पालन नहीं किया है। कई राजनीतिक आयोजन भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 3162 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *