Mp corona news
मध्य प्रदेश कि राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है अब बीते कुछ दिनों से रोज ही 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज की रिपोर्ट मिल रही हैं।कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार को थामने के लिए मध्य प्रदेश प्रशासन एक बार फिर रात आठ बजे तक बाजारों को बंद करने पर विचार कर रहा है। इस बारे में मध्य प्रदेश के बाजार के व्यापारियों से भी सहमति ली जाएगी।गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में ब़ढी भीड और और सुरक्षित और दो गज की दूरी का पालन न किए जाने के चलते शहर में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है। इसके चलते प्रशासन ने एक बार फिर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वहीं शहर में अब दोबारा से कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि यह कंटेनमेंट क्षेत्र उन मरीजों के घर के आसपास ही बनाया जाएगा जो कि होम आइसोलेशन में हैं। वहीं घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग भी की जाएगी। कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के 10 मकानों की हर दिन स्क्रीनिंग की जाएगी और लक्षण पाए जाने पर सैंपलिंग भी की जाएगी। उधर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों के घरों को कंटेनमेंट जोन कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू करें।