Mandsaur Today news
मंदसौर के सीतामऊ में इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे सीतामऊ के टी.आई. मामूली चोट आई । हमले के बाद सीतामऊ के गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मंदसौर पुलिस एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले का जायजा लिया ।
आपको बता दें कि यह अपराधी मंदसौर और रतलाम जिले का अमजद लाला है जिस पर इनाम घोषित है जो मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव बेलारा में अपराधी की सूचना मिली थी जिसे पकड़ने पुलिस की टीम गई हुई थी जिस पर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी और सीतामऊ के टीआई को गोली छूकर निकली है जिसे मामूली चोट आई है ।
सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि मेने मामले को लेकर उज्जैन के आई.जी. एवं मंदसौर के टीआई से बात की है और संसदीय क्षेत्र में अशांति फेलाने वाले अपराधी को जल्द पकड़ा जाए वह उस पर सख्त कार्रवाई हो ।