Mandsaur news
मंदसौर जेल में बंद कैदियों से मिलने पहुंचे परिजन लगभग 6 महीने बाद के कैदियों से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। परिजनों को 6 महीने बाद कैदियों से मिलने की मिली अनुमति। कोरोना के चलते मंदसौर जिला जेल में किसी भी कैदी को अपने परिजन से मिलने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब कोरोना का प्रभाव धीरे होने के कारण परिजन कैदियों से मिल सकते हैं। नवंबर से यह प्रतिबंध हटा दिया गया। किंतु कोरोना के अभी भी कुछ प्रभाव के कारण नियम और निर्देश जारी किए गए हैं उन्हीं के अनुसार परिजनों को नियम का पालन करते हुए कैदी से मिलना होगा। कोरोना के चलाते हुए कैदियों से मिलने के लिए समय कम कर दिया गया है। पहले जब कैदियों से मिलने के नियम सप्ताह में दो बार थे। वहीं अब सप्ताह में सिर्फ एक बार कैदी से मिलने का नियम हो गया है। जेल अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है की परिजनों के मिलने की भीड़ सोमवार को सबसे ज्यादा रहती है। नियमों के अनुसार परिजनों को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी और हाथ धोकर परिजन से मिलना पड़ेगा साथ ही सभी परिजनों को उचित दूरी बनाए रखनी होगी। कोरोना काल में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए यह नियम लगाए गए हैं।