आने वाले 20 दिन भारत के लिए निर्णायक
30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा यहां एक बीबीसी की रिपोर्ट का कहना है।
इसमें भारत की हालत है खराब
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4000000 लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होगी लेकिन भारत में कुल 1 लाख आईसीयू वार्ड ही है जो कि भारत के लिए एक झटका है।
भारत अब होगा कोरोना का बड़ा शिकार
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद *भारत* अगला बड़ा शिकार बन सकता है और भारत की हालते अमेरिका से भी ज्यादा खराब हो सकती है।
कम नहीं हो रही है लोगों की लापरवाही
सरकार द्वारा इतने निर्देश देने पर लोगों की लापरवाही या कम नहीं हो रही है यह लोगों के लिए एक गलती साबित हो सकती है की आज हम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर इन सब का उपयोग नहीं कर रहे हैं और लापरवाही आ कर रहे हैं।जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी ।
अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है, फ़िर हम क्या है ।
जब तक कोरोना फिर से समाप्त नहीं हो जाए कृपया करके आप सभी घर में रहे । वरना गलती का भुगतान भी आप ही को करना पड़ेगा।
हमें गम्भीरता से अब आगे आना होंगा
सरकार ने लाकडाउन खोल रखा है, लेकिन आप सावधान रहिए क्योंकि सरकार की नजर में आप मात्र एक संख्या है।
लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
आप का जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है।