भारत के इसरो ने रचा इतिहास PLSV- C49 सहित अन्य 10 उपग्रह को किया लांच ।

ISRO के वैज्ञानिक अंतरिक्ष मैं कई कदम छूते जा रहे हैं  भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा 07/11/2020 यानी शनिवार के दिन अंतरिक्ष में एक भारत का और नो अंतरराष्ट्रीय शामिल थे इसरो के यान ने 

PSLV-C49 को 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च किया है  यह लॉन्च 3:12 मिनट  पर किया गया ।

इस यान में भारत का *EOS-01 ( अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट), लक्समबर्ग के चार मैरिटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट, लिथुआनिया का एक प्रौद्योगिकी डेमन्स्टेटर , अमेरिका के चार लेमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट को लांच किया गया*

 भारत काEOS-01 एक एडवांस्ड सीरीज है इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगाया गया है जो कि किसी भी मौसम में पृथ्वी  का फोटो ले सकता है और नजर भी रख सकता है।  इस उपग्रह कि मदद  से देश की सीमाओं पर नजर रखी जा सकती है । और यह सुरक्षा के लिए भी अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *