मंदसौर के बीपीएल चौराहे से गोदाम की तरफ जाने वाली सड़क पर हादसा हो गया। जानकारी के दौरान पता चला कि कुछ लोग पानी पतासा खाने के लिए यहां रुके थे। वे लोग कार से थे इस दौरान राठौर नामक व्यक्ति ने कहा कि कार में चला लूंगा दूसरे ने कहा चला। जैसे ही उसने कार स्टार्ट की उसने एक्सीलेटर इतना जोर से दबाया की आगे खड़ी 8 से 10 बाइक कारसे टकरा गई और टूट गई। उसके बाद ओम राठौड़ जो गाड़ी चला रहा था। मौके से भाग निकला। उसके बाद जो उसके साथ वाला व्यक्ति था उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और नामक व्यक्ति को थाने ले गई। कार भोपाल पासिंग है। कार का मालिक पवन मेहता नामक व्यक्ति है।