प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिक्स समूह के वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया एवं वहां पर अपने भाषण भी दिए। कोरोना कॉल चलने के कारण सम्मेलन को इस बार वर्चुअल ई ही आयोजित किया गया । पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद भाषण में पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही इस पर बहुत तंज कसे और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।
मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी बधाई
मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संबोधित होते हुए कहा कि मैं इस सम्मेलन के सफल संचालन होने के लिए राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को बधाई देना चाहता हूं। मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति में पूरे विश्व को एक परिवार की तरह माना गया है।
मोदी ने फिर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल मैं बदलाव की बात छेड़ी
भारत का मानना है कि यह सिक्योरिटी काउंसिल में बदलाव होना जरूरी है। इस पर बहुत सारे सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि इस पर समय चलते बदलाव नहीं हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यूएन के अतिरिक्त डब्ल्यू टी ओ, आई एम एफ, डब्ल्यू एच ओ जैसी संस्थाओं मैं भी सुधार होना चाहिए।