Neemuch today News
दिवाली के बाद नीमच जिले में भी कोरोना अपने पैर पसारने लग गया है। जिले में शनिवार को प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 2564 लोग संक्रमित हो चुके औ। कोरोना संक्रमित उनमें से 2284 लोग ऐसे हैं जो संक्रमण को परास्त कर सकुशल घर लौट चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉक्टर डीएस रावत ने बताया कि जिले में चिन्हित कुल मरीजों में 126 लोग बाहरी जिले के निवासी है। इन लोगों के सैंपल यहां लिए गए थे।
शहर के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर से 5 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस की संख्या 117 दर्ज की गई है। जबकि अब तक जिले में कुल 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
सभी को सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित के लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेशन का सुझाव भी दिया जा रहा है।
नीमच जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति
1-36 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि मंगलवार को हुई।
2-126 लोग बाहरी जिलों के यहां संक्रमित हैं।
3-अभी तक कुल 2564 लोग जिले में संक्रमित हो चुके हैं।
4-2284 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं।
5-अभी की हालत में जिले में कुल 117 केस एक्टिव हैं।
6-अब तक कुल जिले में से 37 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
अपनी सुरक्षा स्यमं करें ,घर रहें सुरक्षित रहें