दलोदा पुलिस ने पकड़े नकली 500 और 100 के नोट , तीन लोगों सहित अल्टो कार को किया जप्त

Daloda news

कल मंदसौर जिले के दलोदा थाने की पुलिस ने शनिवार को नकली नोटों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह आरोपी नकली 500 और 100 के नोट को चलाने के लिए बाजार में लेने जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है  ।

पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दलोदा पुलिस के अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा एवं एस.डी.औ.पी. श्री सोरभ कुमार के मार्गदर्शन में कल दलोदा चौकी पर नाकाबंदी कर मुकबरी की सूचना पर सभी वाहनों की जांच की तो तीनों आरोपी बिल्लोद थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर नकली नोट के बंडल जिसमें पांच सौ और सौ के नकली नोटों को एक अल्टो कार को आज से लेकर जाते थे जिन्हें दलोदा पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *