कोरोना के साथ-साथ अब आपको इन वायरस से भी शरीर को बचाना होगा
डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही लगभग समान बीमारियां हैं जिसमें मनुष्य को साधारण बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे यह बढ़ता है डेंगू डेन नामक वायरस और चिकनगुनिया शेख नामक वायरस के कारण होता है
डेंगू ,
बुखार गंभीर फ्लू जैसी बिमारी है। डेंगू संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। मादा एडीज मच्छर दिन के समय काटता है।
संक्रमित मादा मच्छर के काटने के 5-6 दिन के बाद शरीर में डेंगू के लक्षण दिखाई देने लगते है। 95 प्रतिशत प्रकरणों में डेंगू सामान्य बुखार के रूप में होता है। केवल 5 प्रतिशत प्रकरण जिनमें एक साथ दो वायरस का संक्रमण होता है जिसमें डेंगू सामान्य रूप का बुखार ही लगेगा इसलिए इससे सावधान रहना जरूरी है
डेंगू के लक्षण
डेंगू तेज बुखार, तीव्र सिर दर्द, आंखों में हल्का दर्द होना आंखों को इधर-उधर घुमाने में परेशानी होना और हाथ पैरों के जोड़ों एंव मांसपेशियों में दर्द, खसरस के जैये चकते/दाने छाती और दोनों हाथ में हो जाना। डेंगू बीमारी का इलाज इसके लक्षण देखने के बाद किया जाता है। डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर की सलाह से ही उपचार लेवें।