जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं जिसको लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक्शन में है बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कहा है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की जरूरत तो नहीं है लेकिन लोगों को इसके बचाव के लिए सतर्कता की जरूरत है इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बैठक में कहा कि स्कूल और कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे। थिएटर के लिए जो गाइडलाइन पूर्व में जारी की गई थी वह अभी भी जारी रहेगी। इसके मुताबिक वहां 50 प्रतिशत क्षमता वाले लोगों के साथ ही संचालन होगा। जहां पांच प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले पॉजिटिव केस है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा।
शिवराज सरकार ने कहा कि हमने अभी तक लोग डाउन लगाने के विषय में कोई प्रस्ताव जारी नहीं किया है और हम नहीं इस पर विचार करेंगे जो भी फैसला होगा वह जनता के हित में होगा जहां पर अधिक संख्या में एक्टिव के से वहां पर थोड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है