Mandsaur news
मंदसौर शहर के गांधी चौराहे पर एक बड़ा मामला सामने आया जिसमें एक महिला घासलेट लेकर गांधी चौराहे पर लगे गांधी जी के स्टैचू के सामने बेटी थी और कुछ समय पूर्व उसने आत्मदाह करने की पोस्ट भी की थी उसके बाद वह हाथ में केरोसिन लेकर गांधी चौराहे पर पहुंची
जब महिला से बातचीत करी गई तो पता चला महिला आत्मदाह करने आई है और यह सूचना फिर कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाली थाने से ऐसा ही बापू सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला से पूछताछ करि और उसे समझाया गया कि ऐसा ना करें उसके बाद कोतवाली थाने से एक महिला आरक्षक दिलवाई गई उसके बाद महिला आरक्षक द्वारा आत्मदाह करने आई महिला को थाने ले जाया गया महिला का आत्मदाह करने का कारण यह है कि उसके पति ने कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाए हैं और वह उन महिलाओं से धंधा करवाता है इसी मामले को लेकर कुछ दिनों पहले पुलिस ने इनके घर पर रेड भी मारी थी जिसमें आत्मदाह करने वाली महिला को भी आरोपी बना दिया गया था उसके बाद उस आरोप में महिला ने सजा भी काटी महिला ने कोतवाली थाने में 15 दिनों पहले इस मामले को लेकर शिकायत करी थी किंतु उक्त आवेदन पर कार्यवाही नहीं हुई है और महिला के इस कदम के बाद महिला को पुलिस थाने ले गई है और उसके पति को भी लेने पुलिस गई है
आत्मदाह करने आई महिला से चर्चा
महिला का कहना – मैं यहां इसलिए बैठी हूं कि मैं घासलेट डालकर खुद को आग लगाने वाली हूं इससे पहले ने फांसी लगाने की कोशिश भी कर चुकी हूं मेरे पति देह व्यापार करते हैं 2013 में भी इसको लेकर एक केस दर्ज हुआ था जिसमें मैंने अपने पति के साथ बेगुनाह होते हुए भी सजा काटी और मैंने मेरे पति और उन औरतों के खिलाफ कंप्लेंट करें किंतु मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है 15 दिन हुए कंप्लेन की कोई सुनता नहीं है
कोतवाली टीआई से चर्चा
अभी महिला को और इसके पति को दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है जिसके बाद दोनों को सामने बिठा कर पूछताछ करि जाएगी उसके बाद उचित कार्रवाई करी जाएगी महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली है और महिला उसे समझाने के लिए कह रही है अब दोनों को आमने-सामने बिठाकर मामला स्पष्ट किया जाएगा