किसान संघ युनियन कि बैठक संपन्न हुई मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर में।

Mandsaur Today news

भारतीय किसान संघ की बैठक मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर परिसर बगीचे में संपन्न हुई 

जिसमें सर्व प्रथम ध्वज बेनर लगाकर कृषक देव भगवान बलराम की प्रतीमा पुजा अर्चना कर आरंभ हुई 

सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय किसान संघ जिला ईकाई मन्दसौर के द्वारा सर्व प्रथम पशुपति नाथ को सदस्य बनाया गया 

गोमाता पुजन किया गया है 

बेठक में सदस्यता अभियान प्रारंभ  गोपाष्टमी गोमाता पुजन 

 संगठन संस्थापक श्री श्रद्धेय दन्तोपनजी ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष पुर्ण होने पर

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 

स्वर्गीय श्री प्रभाकर राव केलकर स्वर्ग वास दिनांक 30/10/2020 शरद पूर्णिमा को हुआ है  उन्होंने संगठन के लिए ग्रहस्थ जीवन त्याग कर किसान हितैषी योजना लागु करवाई उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डाला ।

F P O योजना के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी नारायण जी यादव द्वारा दी  गई।

 

निम्न नेता गण उपस्थित थे बैठक में

जिसमें प्रांतीय महामंत्री नारायण जी यादव प्रान्त मंत्री एवम् जिला प्रभारी शांतिलाल जी शर्मा जिला अध्यक्ष भंवर सीह पंवार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना रमेश जाट 

 प्रान्त सदस्य राधेश्याम पाटीदार जिला उपाध्यक्ष बद्री लाल पाटीदार सीतामऊ तहसील अध्यक्ष भगवान दास बेरागी मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष छगन लाल पाटीदार दलोदा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुमावत मन्दसौर तहसील अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत दिनेश जाट विष्नु  पाटीदार मुआला बालेश्वर पाटीदार रामप्रसाद पाटीदार 

बसन्ती लाल भंवर लाल शर्मा प्रकाश विश्वकर्मा लाला खेड़ा उदयलाल धनगर आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *