रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसमें जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के निर्देशन में जावरा शहर में बदल बदल कर वाहन चेकिंग में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग ₹40000 है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तालनाका क्षेत्र में बिना नंबर की गाड़ी में गांजा तस्करी होने वाला है। इसी के चलते पुलिस ने टीम बनाकर दो लोगों को गांजा की लेनदेन करते हुए पकड़ा। आरोपियों में गांजा देने वाला प्रेमदास और गांजा लेने वाला विनोद दोनों को पुलिस ने कल रात में लिया गया और आरोपियों से पूछताछ की जिससे पता चला कि उक्त गांजा राजस्थान में पहलाद सिंह डोगरा गंगरार राजस्थान से लेकर आया है। फिलहाल पुलिस प्रहलाद की तलाश कर रही है।