मंदसौर जिले के चंदवासा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से राहुल गांधी को लपेटते हुए पिछले चुनाव के समय कहा कि जब राहुल गांधी पिपलिया मंडी में घोषणा करके गए थे कि अगर 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। इस बात की पूरी एक्शन के साथ नकल उतारकर राहुल गांधी पर उन्होंने हमला भी किया। सिंधिया ने कहा कि मुझसे भी हां करवा दी गई लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ। पिपलिया मंडी की सभा में मुझसे भी बुलवा दिया गया और मुझसे भी सर्टिफिकेट बनवा दिया और एक भी रुपया नहीं दिया। खजाने से जितना भी पैसा दिया वह शिवराज सिंह ने दिया। मंच से सिंधिया ने पिपलिया मंडी में दिए गए राहुल गांधी की सभा की नकल उतारते हुए अपने हाथों से राहुल गांधी का पूरा एक्शन किया जिसमें 10 दिनों में कर्ज माफी की बात की गई थी।सिंधिया ने कर्ज माफी ना होने पर मुख्यमंत्री बदलने का एक्शन भी किया और जमकर तालियां भी बटोरी। कहा कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने किसानों के साथ बहुत गद्दारी की है। इन्होंने ऐसा हरदीप सिंह डंग की चंदवासा में चुनाव प्रचार के समय बोला। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।