मालवा की वैष्णो देवी मां भादवामाता में अष्टमी की महा पूजन व हवन का आयोजन आज का था 11:00 बजे से
मालवा क्षेत्र में वैष्णो देवी माने जाने वाली मां भादवा माता दरबार में महा अष्टमी पूजन व हवन का आयोजन आज शुक्रवार को किया जाएगा उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारियों ने बताया कि इस वर्ष दो तिथि एक साथ मिलने की कारण मां भादवा माता के दरबार में अष्टमी का पूजन वह हवन शुक्रवार को किया जाएगा साथ ही कोरोनावायरस के चलते प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन व नियमों का पालन करते हुए आज शुक्रवार 11:00 बजे से हवन व पूजन शुरू होंगे
भक्तों के लिए विशेष जानकारियां
- भादवा माता के दरबार में आए भक्तों के दर्शन करने का समय प्रातः 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा
- इस वर्ष बाहर से आए सभी भक्तों को रुकने की अनुमति नहीं दी गई है
- इस वर्ष ना ही कोई मेला या भंडारा लगाने की अनुमति नहीं है
- भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सिर्फ माता के दर्शन के लिए ही मंदिर में भक्तों का प्रवेश होगा वह भी नियमों के अनुसार