मंदसौर धान मंडी से चार्ज पर लगा मोबाइल लेकर भागा युवक लोगों ने दौड़कर पकड़ा चोर को।

 

मंदसौर धान मंडी से मोबाइल चुरा कर भागा चोर आमजन की जागरूकता से तुरंत पकड़ा गया। पकड़ने पर नहीं कबूली चोरी होने की बात मौके से गुजर रहे वाय डी नगर टीआई ने कोतवाली से गाड़ी बुलाई। मंगलवार शाम को धान मंडी मैं अचानक अफरा-तफरी मच गई। मामला मोबाइल चोरी से लेकर जुड़ा था अपराधी को वहां के रहवासियों ने पहचान लिया। दरअसल मंगलवार की शाम को दाल मंडी स्थित बसेर चौक स्थित महावीर ट्रेडर्स पर अचानक मोबाइल चोरी हो गया। कुछ देर बाद पता चलने पर थोड़ी देर पहले आए दुकान पर एक युवक पर शक हुआ। जब उसे ढूंढ आ गया तो युवक पशुपतिनाथ पुलिया पर कुछ लोगों के साथ खड़ा पकड़ा गया। युवक से मोबाइल के बारे में कई लोगों ने पूछताछ की पर उसने इंकार कर दिया। मौके पर ज्यादा भीड़ लग जाने के कारण पास से गुजर रहे वाय डी नगर टीआई जितेंद्र पाठक व सुनील जाटव ने अपना वाहन रुकवाया और शहर कोतवाली से पुलिस की टीम बुलाई पुलिस आई और चोर को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने पहुंचकर सबसे पहले वहां लगा जाम हटवाया और भीड़ को कम किया। उसके पश्चात आरोपी से बहुत बार पुलिस और जनता द्वारा पूछा गया कि मोबाइल कहां रखा है परंतु हर बार व्यक्ति ने अपनी चोरी कबूल नहीं की। शहर कोतवाली पुलिस उस व्यक्ति को थाने ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *