मंदसौर गीता भवन अंडर ब्रिज के यहां रेत से भरी ट्राली पलटी खा गई ट्राली के नीचे एक टू व्हीलर गाड़ी दबी ।

मंदसौर गीता भवन अंडर ब्रिज के नीचे हुआ ट्रैक्टर ट्राली और टू व्हीलर का एक हादसा

मंदसौर के गीता भवन अंडर ब्रिज के नीचे बालू रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई  ब्रेक फेल होने से ट्रैक्टर हुआ असंतुलित और ट्रैक्टर पलटा पीछे आ रहा बाइक सवार बाइक छोड़कर भागा युवक की बाइक आई ट्रैक्टर के नीचे बाइक पूरी तरह कुछ ली गई नहीं हुई कोई जनहानि यह हादसा आज दोपहर गीता भवन अंडर प्रसिद्ध जा रहा एक ट्रैक्टर और एक बाइक सवार के बीच हुआ जैसे ही पीछे आ रहे हैं बाइक सवार ने ट्रैक्टर को असंतुलित होते देखा तो अपनी जान बचाने के लिए बाइक से कूद गया और अपनी जान बचा ली नहीं तो उसकी बाइक के साथ-साथ वह भी ट्रैक्टर के नीचे कुचला जाता और ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होने का कोई रीज़न नहीं मिला है ट्रैक्टर गीता भवन के मार्ग में आने वाली गाड़ी को चढ़ा रहा था और अचानक ब्रेक फेल हो गए जिससे ट्रैक्टर तेजी से पीछे की ओर आया और पीछे से आ रही बाइक पर चल गया यह दो बाइक सवार अपनी जान बचा कर भाग गया ट्राली में बालू रेत भरी थी जिससे एकदम अधिक गति से पीछे आया हालांकि बाइक सवार को कोई भी नुकसान नहीं हुआ किंतु उसकी बाइक पूरी तरह कुचल चुकी है ट्रैक्टर चालक से पूछताछ पर पता चला कि ट्रैक्टर के ब्रेक अचानक लगने बंद हो गए जिससे चढ़ती हुई घाटी पर वह संतुलन नहीं बना पाया और यह दुर्घटना हुई उसके बाद यातायात पुलिस द्वारा यातायात क्रेन से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया गया उसके बाद बाइक को बाहर निकाला गया 

बाइक चालक से चर्चा

मेरा नाम राम कृष्ण परिहार हैं  मैं गाड़ी लेकर पीछे से आ रहा था और 4 फीट की दूरी पर आगे ट्रैक्टर चल रहा था और अचानक से ट्रैक्टर धीरे-धीरे पीछे आने लगा ट्रैक्टर को पीछे आता देख मैं धीरे-धीरे गाड़ी पीछे लेने लगा और ट्रैक्टर और कैसे आता रहा मैं गाड़ी स्पीड में पीछे लेता रहा और 6-7 फीट की दूरी बनाने के बाद जब मुझे लगा की ट्रैक्टर शायद ब्रेक फेल होने की वजह से पीछे आ रहा है तू मैं अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर वहां से भाग गया इसीलिए मैं इस घटना में जिंदा बचा 

ट्रैक्टर चालक से चर्चा

मेरा नाम अमित मीणा है अचानक से मेरा ब्रेक लगना बंद हो गया और ट्रैक्टर का संतुलन खो गया जिसकी वजह से ढलान से ट्रैक्टर ट्राली पीछे जाने लगा और पीछे आ रही बाइक ट्राली के नीचे दब गई किसी को चोट नहीं आई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *