मंदसौर कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न कोरोना को लेकर बताएं नए नियम ।

मंदसौर में कोरोना को लेकर बताएं नए नियम

मंदसौर जिला कोतवाली में मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश के बाद शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें यह फैसला लिया गया कि आगामी त्योहारों के दौरान कोरोना व चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन बना दी गई है और उसी तरह त्योहारों का भी आयोजन किया जाएगा 

नवरात्रि के लिए नियम

नवरात्रि पर माताजी की स्थापना की जाएगी किंतु गरबे नहीं होंगे जिस स्थान पर माताजी की स्थापना होगी उस स्थान पर लोगों की संख्या को नियंत्रित करना आयोजित की जिम्मेदारी होगी 

दशहरे को लेकर नियम

दशहरे पर भी खानपुरा में सिर्फ रावण वध होगा और उसके लिए प्रतीकात्मक चल समारोह निकाला जाएगा

अरुण शर्मा समाज सेवक से चर्चा

आने वाले त्योहारों को लेकर हम यहां चर्चा के लिए पहुंचे हैं क्योंकि पिछले त्योहार जैसे गणेश चतुर्थी पर किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं दी गई थी और अभी नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें हम पांडाल में गरबे आयोजन ना करते हुए माता जी की आराधना कर सकते हैं उसके अंदर सीमित संख्या रहेगी यदि संख्या बढ़ती है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजक की रहेगी हम आगरा करते हैं कि सभी आयोजक कर्ता इस गंभीर बीमारी को ध्यान में रखते हुए और दी गई गाइडलाइन का पालन करें रावण दहन में भी इसी तरह सभी गाइडलाइन का उपयोग करें और रावण दहन में खानपुरा वाले रावण का दहन किया जाएगा इसलिए हम सभी से आग्रह करते हैं कि अव्यवस्था ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हम इसको पूर्ण करें अन्यथा अगले त्योहारों पर किसी भी तरह की कोई छूट मिलना संभव नहीं हो पाएगा 

नारायण नांदेड तहसीलदार से चर्चा

कोरोना के चलते आगामी आ रहे त्योहारों को लेकर आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें इन त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन बनाई गई केंद्रीय गृह मंत्रालय और मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं उन से सभी लोगों को अवगत कराया गया है 

गोपाल सूर्यवंशी थाना प्रभारी से चर्चा

आने वाले त्यौहार नवरात्रि दशहरा दीपावली आदि के लिए एक शांति समिति की मीटिंग थाना स्तर पर आयोजित की गई थी इसमें श्रीमान कलेक्टर महोदय एसपी महोदय शासन द्वारा जो भी कोविड-19 के चलते जो भी निर्देश दिए गए हैं निर्देशों से शांति समिति को अवगत कराया गया है और शांति समिति ने भी या आश्वस्त किया है कि हम इन नियमों का पालन पूरी तरह करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *