मंदसौर के गोल चौराहा क्षेत्र में गिरा खंबा क्षेत्र में फैला करंट लगने का डर ट्रक की वजह से गिरा था खंबा ।

गोल चौराहा क्षेत्र में गिरा खंभा और करंट लगने का डर

मंदसौर गोल चौराहा क्षेत्र में फेला करंट टेलीफोन का खंबा टूट जाने नो एंट्री में घुसे ट्रक से टूटे तार रहवासियों ने ट्रक चालक को पकड़ा आज सुबह को चौराहे पर टेलीफोन का खंभा टूटने से इलाके में करंट फैल गया दरअसल सुबह 9:00 बजे नो एंट्री में भी एक ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर गुस्सा चला गया इस दौरान उसकी ट्रक से ऊपर जा रही लाइन टूट गई जिसमें विद्युत विभाग की लाइन भी थी ट्रक द्वारा खींचे तारों से पशुपतिनाथ दूध भंडार के यहां लगा टेलीफोन का खंभा टूट गया खंभा टूटने से उससे जुड़े तार सड़क के बीच झूलने लगे बीच रास्ते में ही करंट का फॉल्ट होने लगा जिससे बाद रह वासियों ने टेलीफोन विभाग व विद्युत विभाग को सूचना दी गई सूचना देने पर टेलीफोन विभाग से पहुंचे मैकेनिक ने बताया कि लाइन टूटने की सूचना पर मौके पर पहुंचा था आकर देखा तो पाया कि फाइबर केबल वगैरह सब टूट गई है बैंक की लाइन भी बंद हो गई है जिससे इलाके में करंट फैला हुआ है जिस पर कहीं ना कहीं नो एंट्री में घुसे ट्रक को लेकर यातायात की लापरवाही बताई जा रही है यातायात विभाग को इस पर ध्यान देना था अब पूरे क्षेत्र में करंट फैला हुआ है हालांकि करंट फैलने की जानकारी विद्युत विभाग को भी दे दी है जिसके बाद विद्युत विभाग और पुलिस विभाग मौके पर पहुंच चुका इस समस्या को जितनी जल्दी निपटा जा सके उतनी जल्दी निपटाने का प्रयास किया गया

श्यामलाल कैथवास बीएसएनएल कर्मचारी से चर्चा

पूरे टेलीफोन लाइन में इलेक्ट्रिक करंट फैल चुका है हमारा खंबा भी टूट चुका है करंट के तार से फोल्ड होने पर सभी तारों में करंट आ रहा है अभी लाइट को बंद करा दिया गया है

राजेंद्र बीएसएनएल कर्मचारी से चर्चा

इस कंपनी के टूटने से सभी लाइने बंद हो चुकी है बैंक ऑफिसर गिरा सभी की लाइन बंद है और फाइबर कनेक्शन सारे बंद हो चुके हैं विद्युत विभाग और यातायात विभाग अभी काम कर रहे हैं इसके बाद हम कुछ कर पाएंगे

विनोद डगवार क्षेत्र पार्षद

सबसे पहले तो यह ट्रक चालक नो एंट्री में आया जो कि गलत है इस चालक को किसने नो एंट्री में आने दिया यह जांच का विषय है और सारी विद्युत तथा टेलीफोन लाइन है थोड़ी इसमें कहीं ना कहीं ट्राफिक पुलिस की गलती है ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करी जानी चाहिए इसके लिए पुलिस के कर्मचारियों की वहां मौजूद है विद्युत विभाग को बोलकर लाइट भी बंद करवा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *