मंदसौर के एक युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
मंदसौर के राम टेकरी निवासी एक युवक ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की युवक ने आज बड़ी पुलिया से छलांग लगाई लेकिन दो युवकों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर उस युवक की जान बचाई अब उस युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, रामटेकरी स्थित युवक का नाम बावन कुमार बताया जा रहा है ।
आज सुबह पशुपति नाथ की बड़ी पुलिया पर से छलांग लगा दी युवक को डूबता हुआ देख दो युवकों ने मिलकर उस युवक की जान बचाई और उस समय पर पुलिस को सूचना दी गई युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि वह किसी पारिवारिक आपसी कारण के चलते परेशान था और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, युवक की जान बचाने वाले उन दोनों युवकों का नाम कैलाश और मदन लाल ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और उस युवक को बचा लिया गया । अब युवक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है
कोतवाली थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी के अनुसार कोरोना काल के चलते आर्थिक नुकसान एवं पारिवारिक कारण आत्महत्या की कोशिश की है।