मंदसौर मंडी प्याज भाव
प्याज का भाव भी 2000 से 4500 तक रहा
मंदसौर कृषि उपज मंडी आज 10 दिनों बाद खुलेगी जिसके बाद आज मंडी में अत्यधिक मात्रा में प्याज की आवक हुई है और मालवा के क्षेत्र में प्याज का उत्पादन अधिक मात्रा में किया जाता है और अभी पिछले 3 दिनों से मंडी बंद थी और जैसे ही मंडी खुली तो काफी मात्रा में किसान भाई बंधु प्याज लेकर मंडी पहुंचे इस बंपर आवक को देखते हुए
प्याज का भाव भी 2000 से 4500 तक रहा
और साथ ही आगामी कुछ दिनों तक यही भाव रहने का अनुमान है हालांकि कुछ समय पहले भाव 2000 से 6100 पहुंच चुका था किंतु अभी 3 दिन के पश्चात मंडी खुलने पर भाव 2000 से 4500 तक ही रहा अब यह प्याज का भाव कुछ दिनों तक रहने की आशा है बाकी कुछ नहीं कह सकते मंडी कमेटी कब भाव को बढ़ा या घटा दे
मंडी 3 दिन बंद रहने का कारण 3 दिन छुट्टी है जिसके बाद मंडी खुली है और प्याज की बंपर आवक है बाकी फसल सामान्य रूप से ही आ रही हैं