#मंदसौर मंडी
कई दिनों से चल रही किसान एक्ट के विरोध में चल रही हड़ताल ने आज एक नया मोड़ लिया यह हड़ताल 25 सितंबर से अनिश्चित काल तक थी किंतु इस हड़ताल एक नया मोड़ ले लिया है आज सारा दिन के बाद मंडी संगठन के आह्वान पर मंडी कर्मचारियों ने हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है ऑफिसर संभाग अध्यक्ष अतुल पांडेय ने बताया कि मॉडल एक्ट किसान विरोधी एक्ट है इस एक्ट के जरिए सरकार ने मंडी की एकता को तोड़ने का काम किया है व्यापारी किसान और सभी मंडी में काम करने वाले जन सरकार को अच्छा प्रॉफिट कमा कर देती है और जो मॉडल एक्ट लागू किया है वह बिल्कुल गलत है अभी हमने बस हड़ताल को स्थगित किया है हम संगठन का मान रखते हुए हड़ताल को स्थगित कर रहे हैं आने वाले समय में हम इस एक्ट के लिए फिर से लड़ेंगे
मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष से चर्चा
मैं अध्यक्ष होने के नाते उन सभी से आग्रह करता हूं जहां हड़ताल जारी है उन सभी मंडियों में जहां अभी हड़ताल चल रही है जो लोग भूख हड़ताल पर बैठे मैं उनके सहयोग के लिए ही आज उपस्थित हुआ हूं इसीलिए मैं आज मंदसौर आया हूं संगठन ने हड़ताल को स्थगित किया है और अभी हमारे वेपारी भाइयों की हड़ताल जारी है मुझे एक बात समझ नहीं आती है की मॉडल एक्ट जो किसान विरोधी है एक्शन साचो 1200 करोड़ प्रदेश को सालाना दे रही है फिर भी मॉडल एक्ट कोला कर सरकार ने मंडी की एकता को तोड़ने का कार्य किया है और हम अभी हड़ताल स्थगित कर रहे हैं अभी नहीं हुई है और जब भी भविष्य में हड़ताल में फिर से होगी आर पार की लड़ाई के साथ हो गया और यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे