प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं आज श्रद्धा *वल्लभभाई पटेल जयंती* पर उन्होंने उनको नमन किया और कई कार्यक्रमों का शुभारंभ किया उन्होंने नर्मदा नदी के किनारे आरोग्य वन का शुभारंभ किया और जल्द * जल हवाई अड्डे* का शुभारंभ किया जो भारत देश का पहला हवाई अड्डा गुजरात के केवाडिया से अहमदाबाद शुरू किया गया जो भारत देश के लिए गौरव की बात है और इस प्रोजेक्ट को देश के अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा शुभारंभ में देश के उड्डयन मंत्री भी शामिल हुए ।
साथि ही सैनिक बल परेड भी की गई जिसमें सेना के विभिन्न सैनिक बल उपस्थित थे । ओर पीएम मोदी संबोधन किया सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों को याद किया हो उन्होंने अपने भाषण में निम्न बातें कई
उन्होंने कहां कि जब मैं सैन्य परेड देख रहा था तब मुझे पुलवामा हमले की याद आ गई और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग पुलवामा हमले पर भी राजनीति ढूंढ रहे थे और सबूत गैंग सबूत मांग भी थी कैसी कैसी बातें कही गई थी उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आई जिस प्रकार की संसद में सत्य स्वीकार आ गया यहां उन राजनीतिक स्वार्थ लोगों की राजनीति सामने आ गई।
और उन्होंने आतंकवाद पर जवाब देते हुए कहा कि आज आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है और इसके लिए सभी देश सभी सरकार सभी पंत को एक होने की जरूरत है आतंकवाद से कभी किसी का कल्याण नहीं हो सका आज पूरे विश्व को एकजुट होकर उस ताकत को हराना है जो आतंकवाद को साथ दे रहे हैं और आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है।