मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी के थाना प्रभारी शिवकुमार यादव और पुलिस बल की सक्रियता के चलते क्षेत्र में आईपीएल सट्टे से लेकर अवैध शराब सहित , डोडा चूरा परिवहन करते हुए तस्करों की पकड़ में निरंतर सफलता मिलती जा रही है इसी दौरान मुखबरी की सूचना मिलने पर बीती रात दो तस्कर ट्रैक्टर ट्राली के अंदर घास के नीचे स्कीम लगाकर काले रंग के कट्टों में परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी । इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप मौर्य ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी का ट्रैक्टर ट्राली को रोका घास में फूलों के नीचे अवैध रूप से डोड़ा चुरा पाया जिसे पुलिस थाने लाया गया अब दोनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में मुकेश पिता शंकरलाल मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी अरनिया माली जिला नीमच और ओमप्रकाश उर्फ रामप्रताप पिता भागीरथ राम उर्फ प्रभु राम उम्र 21 वर्ष निवासी गोरिया माइनों की डारी ग्राम नया नगर थाना गुना मनाली जिला बाड़मेर राजस्थान बताया ।
पुलिस ने दोनों गिरफ्तारी हो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकृण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है