पारिवारिक समस्या के चलते एक युवक मंदसौर शिवना नदी में कूदा ।

परिवारिक समस्या के चलते सिंधी समाज का एक युवक बड़ी पुल से खुदा युवक अभी अस्पताल में ।

मंदसौर में कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है कि आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है मंदसौर में कल फिर दोबारा ऐसी ही एक घटना घटी जिसमें एक युवक बड़ी पुल से नीचे कूद गया आसपास के लोगों द्वारा जानकारी से पता चला कि युवक का नाम बादामकुमार सिंधी रामटेकरी निवासी पारिवारिक समस्या के चलते उन से परेशान होकर बड़ी पुल से नीचे कूद गया वहां मौके पर मौजूद कैलाश पिता मदनलाल ने तुरंत नदी में कूदकर उसकी जान बचाई उसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई और अस्पताल में भर्ती करवाया प्रथम कारण कूदने का यह बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक समस्या से परेशान होकर नदी में कूद गया था और अभी मंदसौर में आत्महत्या के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं समस्या अलग अलग हो सकती है किंतु लोग आत्महत्या को ही आखिरी समझ कर आत्महत्या करने चल देते हैं यह पूर्ण रूप से गलत है आत्महत्या आखिरी चुनाव नहीं होता है समस्याओं को खत्म किया जा सकता है आत्महत्या कोई महान काम नहीं है जिसे करके लोग समझते हैं कि हमने सभी परेशानियों को खत्म कर दिया है वह यह गलतफहमी में होते हैं कि हमने इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा लिया किंतु वह यह भूल जाते हैं जो परेशानी उनके साथ हो रही है आत्महत्या उस परेशानी को 2 गुना बढ़ा देता है आपके चाहने वालों और आपके परिवार जनों के लिए इसीलिए यदि कोई समस्या है तो अपने परिवार जनों एवं मित्रों या सलाहकारों से सला ले और उस समस्या का निवारण करें ना कि आत्महत्या के पीछे भागने लगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *