पाकिस्तान के वेबीनार में कहां लगने लगे अचानक जय श्रीराम के नारे
पाकिस्तान जहां रोज के कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर भारत को घेरने की कोशिश करता है लेकिन अभी तक सभी मंचों पर भारत की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है साथी उसे अन्य देशों के हाथ से मुंह की खानी पड़ी है । आज फिर पाकिस्तान में एक नया मामला सामने आया है जब पाकिस्तान के एक वेबीनार में कश्मीर मुद्दे को लेकर चल रहा था लेकिन अचानक ही बीच में *जय श्रीराम* के नारे लगने लगे जोकि भारतीय हैकर के निशाने पर बना हुआ था
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे को लेकर इंटरनेशनल वेबीनार चल रहा था जिसमें अचानक से आवाज आने लगी और जय श्रीराम के नारे लगने लगे । बीच-बीच में गाने चल रहे थे कि हम भारतीय है तुम रोते रहो बाद में डॉ. वलीद ने कहा कि हम इसे रिकॉर्डिंग कर रहे हैं वेबीनार में शामिल लोगों को लगा कि डॉ. वलीद की ओर से कुछ गाने चल रहे हैं देखिए डॉ वर्ल्ड इतने जब पता लगाया तो वह भी चौकन्दा रह गए और उसे बंद करने को कहा लेकिन जय श्रीराम के नारे बजने लगे तो वो सभी समझ गए कि यह भारतीय हैकरों यह सब कर रहे हैं
आपको पता होगा कि जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटी है तब से पाकिस्तान इसका विरोध करता रहा है और कहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इसका विरोध करता है लेकिन उसे भारत की तरफ से करारा जवाब दिया जाता है इसी प्रकार व आज भी कश्मीर मुद्दे को लेकर कुछ वेबीनार कर रहा था लेकिन वह भारतीय हैकरों का शिकार बन गया और बीच-बीच में गाने चलने लगे और *जय श्रीराम* के नारे लगने लगे । पाकिस्तान ने आरोप लगाया है एक बार फिर भारतीय हैकरों ने पाकिस्तानी साइट को हैक कर जय श्रीराम के नारे लगाए हैं ।