सेवा भारती के अनूठा प्रकल्प सेवा मंदिर शिवाले का हुआ भूमिपूजन
सेवा भारती की अनूठी प्रकल्प सेवा मंदिर शिवालय के भूमि पूजन सोमवार को जैन गुरु संयम रत्न विजय महाराज के द्वारा किया गया जरूरतमंद परिवार की बालिकाओं की सर्वांगीण विकास व शिक्षा कौशल उनियन के लिए सेवा भारती आवासीय छात्रावास सहज शिक्षा संस्था का अनूठा प्रकल्प सेवा मंदिर का निर्माण #नीमच के विकासनगर 14 बटा 2 में किया जा रहा है सेवा भारती के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल और सदस्य संतोष चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा मंदिर बालिका छात्रावास 50, हजार स्क्वायर फीट में 3 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है इस छात्रावास में 70 बालिकाओं के लिए आवास की व्यवस्था की गई है जिसमें भोजनशाला लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर और प्रशिक्षण सेंटर के सहित अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है सेवा भारती का यह अनूठा छात्रावास जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा इसका कार्य प्रगति पर है इस छात्रावास का उद्देश्य है कि प्रतिभा सीन परिवारों की बालिकाओं को छठी कक्षा से उच्च कक्षा तक की पढ़ाई ट्रस्ट द्वारा कराई जाएगी आज के युग में यह जो अनूठा प्रयास सेवा मंदिर छात्रावास के माध्यम से किया जा रहा है यह सराहनीय है क्योंकि गरीब स्तर की कहीं बालिकाएं अपने हुनर को दुनिया के सामने नहीं ला पाती उनमें जो काबिलियत है वह दुनिया के सामने नहीं आ पाती दुनिया के सामने आने का मौका ही नहीं मिला और सेवा मंदिर द्वारा यह मौका उन्हें मिलेगा
सेवा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष से चर्चा
इस परिसर में कन्या छात्रावास बन रहा है जिसका नामकरण हमने सेवा मंदिर रखा है इस छात्रावास का निर्माण भी कुछ मंदिर की तरह ही किया जा रहा है किंतु इसका वास्तविक उद्देश्य है सेवा करना 50000 स्क्वायर फीट में तीन करोड़ की लागत से बनने वाला है अभी सेवा मंदिर की बाउंड्री बन चुकी है और अंदर का कार्य प्रगति पर है यहां पर 70 बालिकाओं के लिए रहने की व्यवस्था होगी साथ ही इन सभी बालिकाओं की खाने-पीने और मेडिकल शिक्षा आदि सभी सुविधा रहेगी साथी यहां पर विशेष परीक्षण और कंप्यूटर लेब जैसी सुविधाएं भी रहेगी