केंद्र सरकार ने घोषित की इस वर्ष की नई अफीम नीति
केंद्र सरकार ने इस वर्ष की नई अफीम नीति की घोषणा कर दी है जिससे किसानों को जल्द ही पट्टे मिलने की आशा है बता देकी आपको बीते कुछ दिनों से किसान इसी चर्चे में थे कि इस वर्ष अफीम के पट्टे मिलेंगे या नहीं
लेकिन मंदसौर सांसद सुधिर गुप्ता के निरंतर प्रयास से किसानों के मुद्दे को केंद्र सरकार के वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री के संपर्क में थे , जिसके बाद केंद्र सरकार ने नई अफीम नीति की घोषणा कर दी जिसके अंतर्गत 4.2 से लेकर 5.4 प्रतिशत के किसानों को 6 आरी का पट्टा और 5.5 से 5.9 प्रतिशत तक के किसानों को 10 आरी का पट्टा एवं 10 से अधिक प्रतिशत वाले किसानों को 12 आरी का पट्टा दिया जाएगा ।
विगत 3 वर्ष 2017 से 2019 तक के किसानों को जो केंद्रीय स्वापक ब्यूरो के अंतर्गत जिन किसानों ने अपनी फसल को हकवाया है उन किसान को भी पट्टे दिए जाएंगे । और एनडीपीएस एक्ट में दोषमुक्त किसान भी लाइसेंस के पात्रता होंगे ।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि नई किसान नीति में किसानों को फायदा होगा।