उपचुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी में चल रही कड़ी टक्कर हरदीप सिंह डंग पर उठा रही सवाल कांग्रेश तो शिवराज ने दिए जवाब

बीजेपी कांग्रेस की तकरार उपचुनाव को लेकर 

दिन प्रतिदिन जिस तरह उपचुनाव धीरे धीरे पास आ रहे हैं उसी प्रकार कांग्रेसी बीजेपी में तकरार और भी बड़ने लगी है

और तब तक चलेगा जब तक चुनाव खत्म ना हो जाए जब सामने ना आ जाता अभी कहना संभव नहीं होगा कि कांग्रेस जीतेगी या बीजेपी किंतु इनमें चल रही तकरार के हाल-चाल हम आपको बताते हैं

सुवासरा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप टीका टिप्पणी का चर चालू है 15 माह की कमलनाथ सरकार को लुटेरी सरकार बताया जा रहा है तो वही कांग्रेस दूसरी ओर दलाल और बिकाऊ की सरकार बता रही है  क्षेत्र में विकास और जनता के हित की बात को अनदेखा कर रूप से प्रत्याशियों पर निशाना लगा रहे हैं  और इसी के चलते की रणनीति बनाए जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों द्वारा सुवासरा उपचुनाव में खेला जा रहा है यह खेल कांग्रेस नेताओं की ताना काशी और इसी के बिच भाजपा प्रत्याशी जनता के बीच अपना विश्वास अजित करने में लगे हुए हैं और स्थानिय मुद्दों पर अपनी निव मजबूत कर रहे हैं कांग्रेस की लाज बचाने वाली प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग की भाजपा में अरब कठिन जरूर है पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्षेत्र के विकास बोर्ड जनहित के लिए अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाने वाले हरदीप सिंह जन संपर्क पर के दौरान कमलनाथ सरकार ने की है क्षेत्र और उनकी उपेक्षा  परिस्थितियों को लोगो लोगों के बीच रखकर विश्वास अर्जित करने में लगे हैं इस तरफ से कांग्रेस की भाजपा और हरदीप सिंह डंग करारा जवाब दे रही है राकेश पाटीदार के समर्थन में कांग्रेस के दौरे और सभाये हो रही है कांग्रेस का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है अपनी जान फूंक के कांग्रेस सीट निकालने की जिस्तोजहत में लगी हुई है वहीं भाजपा संगठन सर्वोपरि  की निति पर काम कर रही है और हरदीप सिंह का डंका बजाने कि तैयारी में लगी हुई है और साथ ही शिवराज सिंह का दौरा भी हरदीप सिंह डंग के लिए काफी असरदार रहा  और साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं को संबोधित किया और जनता से भी चर्चा करी  और जनता से निवेदन किया कि भाजपा समधन करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *