1 दिन की दुल्हन
हिंदू धर्म में विवाह को बहुत ही पवित्र माना जाता है और विवाह के बंधन में बनने वाली हर स्त्री अपने पति के साथ पूरा जीवन बिताने की कामना करती है पर उज्जैन पुलिस ने एक ऐसी दुल्हन को पकड़ा जो शादी के बाद अपने पति के साथ 1 दिन ही रहती है और फिर ससुराल वालों को चकमा देकर भाग जाती है
शुक्रवार को उज्जैन पुलिस ने इस 1 दिन की दुल्हन का खुलासा किया 1 बिन दुल्हन को लिया गिरफ्त में उज्जैन पुलिस ने यू तो या न जाने अभी तक कितने युवकों के साथ शादी कर चुकी है किंतु यह 1 दिन से ज्यादा अपने किसी पति के साथ नहीं रही दर्शन जैसे ही शादी करी है पति के घर आती है यहां उसी रात परिवार और दूल्हे को चकमा देकर घर से भाग जाती है लेकिन इस बार इसकी यह चाल कामयाब नहीं हुई उज्जैन के नानाखेड़ा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई 1 दिन की इस दुल्हन को जिसका नाम है आशा शिंदे और इसका ठिकाना महाराष्ट्र के नागपुर का है यह वहां की रहने वाली है यह घटना 9 महीने पहले की है उज्जैन के नानाखेड़ा के अंबेडकर नगर में रहने वाली साधारण महिला कमलाबाई अपने बेटे चंद्रशेखर की शादी नहीं होने से काफी परेशान थी ऐसे में उनके ही पड़ोस में रहने वाला एक युवक चंदन जिसने पैसे लेकर शादी करवाने की बात कही तो शादी ना होने से परेशान मां ने अपने बेटे के लिए 80000 में शादी करवाने का डेट फिक्स कर ली और उसके बाद उस युवक ने कमलाबाई की बेटी चंद्रशेखर की शादी इस युक्ति आशा शिंदे से करवा दी किंतु आखिर यह थी 1 दिन की दुल्हन तो यह रात होते ही परिवार और चंद्रशेखर को गुमराह करके भाग गई और इसके बाद चंद्रशेखर ने इसकी तलाश जारी रखी और इसी बीच 9 महीने बाद 1 दिन की दुल्हन को किसी अन्य युवक के साथ देखा तो उसने तुरंत पुलिस को खबर करी और पुलिस ने खबर पाते ही इस पर तुरंत एक्शन लिया और आशा शिंदे और उसके मौजूदा पति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ के बाद युवती के फोन में कई युवकों के साथ उसकी शादी की फोटो और वीडियो मिले हैं और जिनको वह अपना पहला दूसरा तीसरा चौथा पांचवा पति बता रही है और अभी उसका और उसके मौजूदा पति का रिमांड लिया जा रहा है और डिमांड के द्वारा उससे पूछा जाएगा कि उसने अभी तक ऐसे कितने लोगों को शादी के नाम पर धोखा दिया और 1 दिन की दुल्हन बंद कर ठगी करी है हालांकि अभी भी उज्जैन पुलिस को चंदन नामक युवक की भी तलाश है जिसने ₹80000 लेकर चंद्रशेखर और आशा शिंदे की शादी करवाई थी