मंदसौर बीपीएल चौराहे पर sbi ATM से पैसों की जगह निकल रहा करंट तीन लोगों को अभी तक लग चुका है करंट ।

एटीएम से निकल रहा है करंट

मंदसौर बीपीएल चौराहे पर एसबीआई एटीएम से पैसों की जगह निकल रहा है मशीन से करंट तीन लोगों को लगा करंट कोई जनहानि नहीं एटीएम की छत पूरी तरह टूट चुकी है और ऊपर से पानी चू रहा है किंतु अभी तक कोई जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान मंदसौर के बीपीएल चौराहे पर बना स्टेट बैंक का यह एटीएम लोगों के लिए अभी मौत का दरवाजा बन चुका है क्योंकि वहां की एटीएम मशीन में आ रहा है करंट और लोग जा रहे हैं पैसे निकालने और लग रहा है करंट कहीं समय से यह करंट मशीन में फेल रहा है किंतु जिम्मेदारों द्वारा इसे ठीक अभी तक नहीं करवाया गया और आज पैसे निकालने आए तीन व्यक्तियों को करंट लगा बड़ा हादसा होते-होते टला बैंक के मैनेजर मनीष द्वारा बताया गया कि राजू नाम के मैकेनिक को भेजा गया है और उसके मशीन को ठीक किया जाएगा और वहां पर जो चौकीदार सुरक्षा के लिए लगा हुआ है उसका कहना है कि मेरे द्वारा बैंक अधिकारियों को इस कारण को लेकर शिकायत की गई है लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं देता है भोजपुरी तरह पेटीएम की छत से पानी टपक रहा है और यही समस्या के कारण करंट की समस्या उत्पन्न हो गई है चौकीदार का भी कहना है एक बार उसे भी करंट लगा है और अब शटर लगाकर अंदर जाने से रोका जा रहा है सभी को जिससे कोई और दुर्घटना ना हो।

शुभम जोशी सुरक्षा गार्ड से चर्चा

सुरक्षा गार्ड का कहना है कि मेरे द्वारा लगभग साल भर से यह सूचना दी जा रही है कि यह छत खराब हो चुकी है इसकी मरम्मत कराई जाए किंतु किसी के भी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आप उस छत पर बारिश का पानी गिरने से बारिश का पानी छत से होकर एटीएम मशीन में गिर रहा है और उससे एटीएम मशीन में करंट आ रहा है अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई किंतु कोई जन हानि हो सकती है और कोई बड़ी दुर्घटना भी इसलिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *