रतलाम का एक पुलिस आरक्षक नागदा में अवैध शराब के साथ पकड़ा गया किया गया निलंबित ।

रतलाम के आरक्षक को नागदा पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा 

शराब के अवैध कारोबार को रोकना पुलिस का काम है किंतु रतलाम का एक पुलिस आरक्षक ही की शराब की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया रतलाम के पुलिस आरक्षक को नागदा पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया सूचना के अनुसार बुधवार सुबह नागदा पुलिस ने खाचरोद नाके पर एक कार MP43 CA3980 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे 40 पेटी शराब बरामद हुई इस कार को रतलाम के माणक चौक से थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण गर्ग चला रहा था और उसके साथ कार में उसका साथी रवि भी मौजूद नागदा पुलिस में आरक्षक प्रवीण को और उसके साथी रवि को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार पुलिस आरक्षक प्रवीण ने नागदा पुलिस को बताया है कि वह झाबुआ से शराब लाकर नागदा में अपने एक परिचित राजकुमार को सप्लाई करने आया आरक्षक प्रवीण इस काम को दो तीन बार कर चुका है शराब तस्करी में रतलाम के आरक्षण प्रवीण गर्ग की गिरफ्तारी की जानकारी रतलाम के एसपी गौरव तिवारी ने प्रवीण को तत्काल निलंबित कर दिया ।

नागदा पुलिस का कहना

नाका पुलिस का कहना है कि वह शराब और ड्रग्स जैसी चीजों को लेकर एक अभियान चला रहे हैं जिसके तहत इनकी अवैध तस्करी पर रोक लगाना इनका प्रारंभिक कार्य है जिसके दौरान ही खबरी से सूचना मिली की एक अल्टो कार में अवैध शराब नागदा लाई जा रही है जब उन्हें यह सूचना मिली कि रतलाम की तरफ से अवैध शराब नागदा की ओर आ रही है तो वह अपनी टीम के साथ नाकाबंदी करने पहुंच गए और खाचरोद नाका पर जाकर खड़े हो गए और खबरी के मुताबिक की अल्टो गाड़ी आई और उसने शराब थी और साथ ही मौके पर दो लोग मिले जिनकी जांच करने पर पता चला कि उनमें से एक पुलिस आरक्षक के पद पर रतलाम में कार्यरत है और अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह शराब यहां दो बार और ला चुके हैं यह तीसरी बार था कि वह नागदा में शराब पहुंचा रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *