यातायात पुलिस ने 2 युवकों से 11 लाख 59 हजार जप्त किए हवाला का शक ?

दो युवकों पर हवाला शक

मंदसौर यातायात पुलिस ने आज फिर दो युवकों को 11लाख 59हजार रुपयों की नगद राशि के चेकिंग के दौरान पकड़ा सूचना मिली है कि जब यातायात पुलिस 10 नंबर नाके पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान वहां पर एक पिकअप वाहन आया जिसकी चेकिंग करने पर उसमें से 11 लाख 59 हजार रुपए बरामद हुए उस वाहन में दो युवक सवार थे जिसमें से वाहन चालक लाखन पिता नरसिंह निवासी बदनावर तथा उसका साथी करण सिंह पिता दिलीप सिंह पवार निवासी बदनावर जिला धार जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई
उन्हें इस रुपयों को लेकर एक फोन को आया था जहां पर इस रुपयों को लेकर इन्हें जाना था रुपए नाकोड़ा स्टोर बदनावर से लाए गए थे साथ ही इन दोनों के पास इन रुपयों को लेकर कोई भी संबंधित कागजात नहीं था जिस प्रकार हवाला के पैसे इधर से उधर किए जाते हैं और उनमें कोड वर्ड का उपयोग किया जाता है इसी प्रकार इन दोनों के पास भी एक कागज था जिस पर कोड वर्ड लिखे हुए थे जब मौका-ए-वारदात पर दोनों से पूछताछ करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया 
यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना
यह घटना हमारी रेगुलर चेक पोस्ट 10 नंबर नाके पर हुई है जहां रेगुलर हमारी चेकपोस्ट रहती है तो लोग पिकअप में आए जिनको चेक करने पर उन से अवैध रूप से ले जाए जा रहे रुपए मिले जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था जब दोनों पिकअप में बैठे युवक लाखन और करण से हमने इन रुपयों के बारे में सवाल किए तो उन्होंने हमें संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिए जिससे हमें उन पर संदेह हुआ और उन्हें गिरफ्तार किया उनके पास बस एक कागज पर लिखी पर्ची थी और पैसे लाने के संबंध में उन दोनों ने बताया कि वह यह पैसा बदनावर की किसी पंकज व्यापारी जिनकी बदनावर बस स्टैंड पर दुकान है वहां से लेकर आ रहे हैं और पैसों को वहां देने थे जहां उक्त व्यक्ति ने उनको एक फोन नंबर दिया था जो उनको पता था कि पैसा कहां लेकर आना है और उस शख्स से जाकर मेरी बात करवा देना और फिर उसे पैसे दे देना इस तरह समझा कर उस व्यक्ति को यहां भेजा गया और इसके बाद इस संदेह पूर्ण किस की जानकारी हमारे अधिकारियों को दी जिसके बाद इस केस को थाना कोतवाली के सुप्रत किया गया और साथ ही सारी जानकारी के साथ पैसे और आरोपी को थाना कोतवाली में भेज दिया गया और साथ ही आगे की कार्रवाई आयकर विभाग तथा कोतवाली थाने द्वारा की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *