ऑपरेशन माफिया के तहत मुल्तानपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए कॉन्प्लेक्स को गिराया गया
माफियाओं को लेकर सफाई अभियान शुरू हो गया है मंदसौर पुलिस लगातार इसको लेकर सतर्क है और लगातार माफिया के ऊपर कार्रवाई की जा रही है राज्य शासन के द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि माफिया पर लगातार कार्रवाई होनी चाहिए माफिया चाहे किसी भी प्रकार के हो भूमाफिया, तस्कर, सूदखोर, या कोई नेता ही क्यों ना हो सब पर कार्रवाई होना चाहिए पिछली कमलनाथ सरकार ने भी माफिया के खिलाफ काफी अच्छी कार्रवाई की थी जिस पर उनकी प्रशंसा भी हुई थी कांग्रेस सरकार के जाते ही शिवराज सरकार ने भी फिर पुनः इस माफिया पर अपना शिकंजा कसना चालू कर दिया इसी को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए हैं और कल इसी संदर्भ में मुल्तानपुरा पहुंची टीम स्लेट पेंमसिल माफिया मुंशी घोचा द्वारा शासकीय जमीन पर बनाए गए अवैध कॉन्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया मुंशी घोचा ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके 16 दुकानें बना दी थी जिसमें एक दुकान की कीमत 20 लाख थी और 16 दुकानों की कीमत 3 करोड़ 20 लाख रखी गई थी उसके पीछे काफी मात्रा में शासकीय भूमि भी थी पुलिस प्रशासन को जब यह पता चला तो पुलिस ने मुंशी घोचा का कांप्लेक्स जेसीबी के माध्यम से धराशाई कर दिया ।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी
मोके पर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद सीएसपी नरेंद्र सोलंकी चौकी प्रभारी दिलीप राजोरिया पटवारी परिषित चौहान सहित पुलिस फोर्स तैनात किया गया