मंदसौर यातायात पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब को किया जप्त आरोपी बासाखेड़ी से ला रहा था शराब ।

मंदसौर ब्रेकिंग न्यूज़

मंदसौर यातायात पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंदसौर यातायात पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो 200 लीटर के लगभग अवैध शराब को ले जा रहा था जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने शिवना छोटी पुल पर चेक पोस्ट लगाई थी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वहां पर एक टेंपो आया जिसको पुलिस ने चेक करने के लिए साइड में लगाया उस उक्त टेंपो को उसका चालक अंबालाल चौहान चला रहा था जब उसकी चेकिंग हुई तो उसमें 5 बोरों में भरकर लगभग 200 लीटर शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी पुलिस ने शराब को जप्त किया और साथ ही आरोपी को लेकर पुलिस यातायत थाना पहुंची जहां यातायात प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने व्यक्ति से पूछताछ करि पूछताछ के दौरान पता चला कि वह यह शराब दीपक ग्राम बासाखेड़ी से लेकर आया है यह क्षेत्र अफजलपुर थाना के अंतर्गत आता है और यह इस शराब को अलावा खेड़ी में किसी व्यक्ति के यहां छोड़ने जा रहा था उसने पूछताछ के दौरान बताया कि अलावा खेड़ी में उससे शराब वहां छोड़नी थी जहां उसकी आगे चल रही मोटरसाइकिल जो उसका दिशानिर्देश कर रही थी उसको संकेत देती साथ ही उसने अपने बयान में कहा कि संजू नामक नगर पालिका कर्मचारी ने उसे इस शराब को छोड़ने के लिए कहा था और उसे धमकी भी दी गई थी कि उसे यह शराब छोड़ने ही होगी नहीं तो मैं तुझे नहीं छोडूंगा
जो लोडिंग वाहन सब तो हुआ है उसका नंबर MP14LC1036 साथ ही इस वाहन को जप्त कर के यातायात थाने में खड़ा करवाया गया है 

यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी

यह व्यक्ति डेढ़ सौ से 200 लीटर शराब ले जा रहा था या तीन पहिया वाहन है जिसका वाहन मालिक अंबालाल चौहान है जिसका नंबर MP14LC1036 यह आज सुबह 11:40 पर पकड़ी गई है किसका गाड़ी मालिक अंबालाल पिता नाथू लाल चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी नरसिंहपुरा बता रहा है इस का कहना है कि यह सारा अलावदा खेड़ी में कई अज्ञात स्थान पर छोड़ने जा रहा था और यह दीपक बाशा खेड़ी निवासी की शराब है जो यह लेकर जा रहा था और यह किसी संजू के बारे में बता रहा है जो कि नगरपालिका में काम करता है किंतु यह अभी उसे कंफर्म याद नहीं है इसलिए उससे इसके बारे में और पूछताछ करनी पड़ेगी  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *