mandsaur corona news
मंदसौर में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना का कहर सामने आया जिसमें 21 मामले सामने आए इसमें से 19 लोग पुराने संक्रमित लोगों के फर्स्ट कांटेक्ट में आए लोग हैं और 2 नए मरीज आए हैं जिनको मिलाकर 221 मरीज अब तक मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव हो गए तथा इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को रतलाम से 385 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें 21 पॉजिटिव तथा 364 नेगेटिव मिले पॉजिटिव में मालवीय चौक में 28 वर्ष की महिला वार्ड 39 में 55 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय पुरुष नई आबादी में 18 वर्षीय युवती 15 वर्षीय युवती 40 वर्षीय महिला लालघाटी रोड पर 35 साल की महिला 8 साल की बच्ची 10 साल का बच्चा तथा 45 साल का व्यक्ति है जबकि अग्रसेन नगर में 21 वर्षीय युवती 34 वर्ष का व्यक्ति 21 साल की होती 28 साल की महिला 20 वर्षीय महिला 53 वर्षीय महिला 30 वर्षीय महिला 44 वर्षीय महिला तथा 46 साल का पुरुष पॉजिटिव है यह सभी लोग पुराने संक्रमित उम्र के फर्स्ट कांटेक्ट में आए हुए लोग हैं इसके अलावा सीतामऊ में 18 साल युवती और भानपुरा में 55 वर्ष का एक नया व्यक्ति पॉजिटिव है ।