मंदसौर मंडी में लगा ट्रैफिक जाम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती दिखी धज्जियां ।

mandsaur mandi news

मंदसौर में दिन प्रतिदिन कोरोना की केस बढ़ते जा रहे हैं और उसी की भी आज मंदसौर मंडी के मुख्य गेट के सामने लंबा ट्रैफिक जाम लगा जिसमें बहुत सारी भीड़ दिखाई दी कई लोगों के पास मास्क तक लगे हुए नहीं दिखाई दिए यहां पर साफ तोर पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन दिखाई दे रहा है इस भीड़ का कारण कृषि मंडी में आए फसलों को बेचने के लिए किसान जो अपने ट्रैक्टरों पीकॉक जैसे साधनों से मंडी में फसल बेचने के लिए आए हैं और पीछे का गेट बंद होने के कारण सभी आगे की गेट की ओर आ गए हैं जिसके कारण मंडी के मुख्य गेट के सामने जो रोड जा रहा है उसका आवागमन भी रुक गया और इस आवागमन के रखते हैं मंदसौर में आने जाने वाले व्यक्ति भी धीरे-धीरे वहां जमा होने लगे जिसके फलस्वरूप मुख्य द्वार के सामने बड़ा सा ट्रैफिक जाम लग गया जिसके कारण लोगों की भीड़ दिखाई दी इस भीड़ में किसी को होश नहीं की मार्क्स लगा है या नहीं सभी बस वहां से अपने मार्ग को निकलना चाहते हैं और इसी मशक्कत में वाह लगे हुए हैं ऐसे ट्रैफिक जाम कुछ हद तक कोरोना के सहायक के रूप में होते हैं जो इस को बढ़ावा देते हैं क्योंकि कोरोना से बचने के मूलभूत आधार है सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स पहनना जैसे नियम किंतु जब इनका ही उल्लंघन किया जाता है तब यह खतरा ज्यादा बढ़ जाता है और यह स्वयं के लिए ही नहीं बाकियों के लिए भी खतरा होता है इसलिए इन नियमों का पालन करना आवश्यक है यह नियम किसी और के लिए नहीं स्वयं के लिए ही बनाए गए हैं ताकि स्वयं से दूसरों की और दूसरों से स्वयं की रक्षा हो पाए क्योंकि कोरोना जैसी महामारी लोगों में बहुत तेजी से फैल रही है सरकार द्वारा कई प्रयास किए गए हैं की कोरोना संक्रमण कम से कम फेले किंतु लोगों की अनदेखी ही कहीं ना कहीं इस बीमारी को फैला रही है इसलिए आप सभी इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन ना करें और उनका सत्यता पूर्वक पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *