मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ केनरा बैंक गोल्ड लोन को लेकर ठगी का मामला
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ केनरा बैंक शाखा गोल्ड लोन के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया मामले में 90 लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया यह मामला 3 वर्ष पहले का है जिसमें केनरा बैंक मल्हारगढ़ शाखा में 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना रखकर 90 लाख की ठगी की गई थी मल्हारगढ़ पुलिस ने 90 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है शाखा में गोल्ड लोन स्कीम मैं बैंक मैनेजर और सोना मूल्यांकन राजेश सोनी के साथ मिलकर अलग-अलग 90 व्यक्तियों के नाम से 5 किलो 300 ग्राम सोना नकली रखकर करीब 90 लाख का लोन दिलवाया गया इस पूरे मामले की भनक बैंक को तब पता चली जब 3 साल में बैंक की रकम जमा नहीं हुई जांच के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ बैंक मैनेजर और राजेश सोनी की मदद से बैंकों करीब 87 लाख की चपेट लगाई गई है बैंक की शिकायत पर मल्हारगढ़ पुलिस ने तत्काल बैंक मैनेजर से सोने का मूल्यांकन करने को कहा और उसके बाद बैंक मैनेजर सहित 90 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई है
मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौहान से चर्चा
मल्हारगढ़ की केनरा बैंक से यह शिकायत मिली कीप बैंक में लोन के नाम पर ठगी हुई है तब हमने जाकर जांच शुरू करें जांच में पता चला कि राजेश सोनी जिसमें गांव के लोगों को पहले लालच थी और उसके बाद उनको लोन दिलाने की बात कही लोन की लालच में सभी लोग बैंक में खाता खुलवाने आ गए बैंक में खाता खुलवा कर नकली सोना रखकर राजेश सोनी ने लोन दिलवाया और राजेश सोनी के साथ-साथ सभी व्यक्तियों का f.i.r. बनाकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया लगभग 90 लोगों ने मिलकर 8700000 रुपे का यह घोटाला किया है