मंदसौर कोतवाली पुलिस ने सम्राट मार्केट रोड तथा नरसिंहपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापे मार के जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया देखा जा रहा है कि मंदसौर पुलिस की दबिश लगातार जारी है और दिलचस्प बात तो यह हुई कि जब पुलिस जुवारियों को पकड़ने गई तो जुवारी सब बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे तो कुछ जुवारी घरों की छत पर चढ़ गए किंतु उन्हें क्या पता था कि यह करना उन्हें महंगा पड़ेगा जब उन्होंने यह हरकत करी तो घर में रह रहे लोगों ने गली मोहल्ले वाले कोई खट्टा किया और सोचा कि ऊपर चढ़े हैं और जमकर उनकी पिटाई भी कर दी और जिन जुवारियो को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया उनके पास से ₹12000 की नगद राशि बरामद हुई और पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
शिव कुमार यादव थाना प्रभारी कोतवाली का कहना
हां यह स्थिति बनी थी कि जुवारियों को संदिग्ध समझकर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी कुल हमने दो जगह जुआरियों को पकड़ा एक है सम्राट रोड पर दूसरा नरसिंहपुरा में कुल मिलाकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल ₹12000 की राशि इन से बरामद हुई है ।