ट्रक का टायर फटने से लगी बाइक सवार को टक्कर
मंदसौर के 10 नंबर नाके पर ट्रक का अचानक टायर फटने की वजह से ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक की मौत और एक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया थाना शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति देवास का रहने वाला है और मंदसौर के 10 नंबर नाके पर सुबह 7:30 पर यह दर्दनाक घटना हुई है इसमें हाईवे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक का टायर अचानक फटने से ट्रक दूसरे रोड पर चला गया और दूसरे रोड पर सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर लगी और यह जोरदार हादसा हो गया गाड़ी की टुकड़े टुकड़े हो गए और एक व्यक्ति की तो घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया
बाइक सवार प्रतापगढ़ से जावरा की ओर जा रहा था और ट्रक चालक इंदौर की ओर से आ रहा था और ट्रक की रफ्तार भी काफी तेज थी और उसी समय टायर फटने से ट्रक अपना संतुलन खो कर दूसरे रोड पर चला गया और बाइक सवार को टक्कर मार दी
आसपास के लोगों का कहना
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर काफी रफ्तार में आ रहा था और टायर फटने से वह दूसरे रोड पर आकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार गया और बाइक पूरी तरह टूट कर बिखर गई और ट्रक भी उसके बाद साइड में रोड से नीचे उतर गया
मृतक के परिजन का कहना
मेरा नाम नजीम अली है और मैं सो रहा था और मेरे पास प्रतापगढ़ से फोन आया कि आपके किसी परिचित का इंतकाल हो गया है यानी एक्सीडेंट हो गया है मुझे मौका ए वारदात पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि ट्रक टायर फटने की वजह से दूसरे रोड पर आकर बाइक को टक्कर मार दी ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी और यहां सामने चौराया होने के बावजूद भी ट्रक सवार इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था यदि वह धीरे आता तो टायर फटने पर भी डिवाइडर चढ़कर वह दूसरे रोड पर नहीं आता इसलिए ट्रक ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आती है