मंदसौर शहर के थाना कोतवाली में आज कोठारी मोहल्ला द्वारा एक कंप्लेन लिखाई गई है जिसमें एक औरत को मकान खाली कराने के लिए बोला जाए क्योंकि वहां के सभी लोग उस महिला से परेशान हो गए हैं क्योंकि असामाजिक तत्व के लोग शराब पीकर उस महिला के घर पर आते हैं कॉलेज में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं इसी बात को लेकर आज सभी लोगों थाने में आवेदन दिया और मांग की है कि ऐसी महिलाओं का मकान यहां से खाली करवाया जाए आए दिन वहां पर कुछ लड़के शराब पीकर आते रहते हैं और महिलाएं भी शराब पीकर देर रात तक आती है और इसी बात को लेकर कॉलोनी के लोगों ने जब महिला को बुला की तुम ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हो यह सही नहीं है इस कॉलोनी में तो महिला ने जवाब दिया कि चले जाओ नहीं तो झूठे कैस फंसा दूंगी अगर कोई फालतू की कंप्लेंट करी तो किंतु लोग आज मुझसे परेशान होकर थाना शहर कोतवाली पर आए और एक आवेदन दिया
मोहल्ले के लोगों की कंप्लेन
सभी लोगों की कंप्लेन जाएगी उक्त औरत के घर में आधी रात को लोग नशे में धुत आते जाते रहते हैं और वहां कॉलोनी में चक्कर लगाते हैं और ऐसे असामाजिक तत्व के कारण कोई भी दुर्घटना घट सकती है इसलिए उस मकान को खाली कराया जाए यह आवेदन लोगों द्वारा शहर थाना कोतवाली में दिया गया