मंत्री पद की लालच के लिए हरदीप
मंदसौर में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने पहुंचकर कांग्रेसी महिला पदाधिकारियों की बैठक ली और बैठक में उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार रहने को कहां और कहां की सभी को घर घर जाकर प्रचार करना है और साथ ही किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर महिला अध्यक्ष बोली की सबसे पहले कमलनाथ ने कर्ज माफी की फाइल पर ही साइन किए थे जब कांग्रेस की सरकार बनी थी जब खजाना खाली था तब भी हमने कई किसानों की कर्ज की माफी करी और आने वाले वर्षो में पूरा कर्ज माफ कर सकते थे उससे पहले ही भाजपा ने हमारे कुछ विधायकों के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक हमारी सरकार गिरवा दी लेकिन फिर हमारी सरकार बनेगी और हम सबसे पहले बचे हुए किसानों की कर्ज माफी करेंगे और हमारे कमलनाथ जी के अधूरे सपने पूरे होंगे
मांडवी चौहान के कथन
यह तो उन से पूछिए जो तीन बार यहां से चुनाव लड़े हैं तब क्या उन्हें पता नहीं था कि यह कांग्रेस की सरकार है अब वह बीजेपी में जाकर बड़े-बड़े बोल बोल रहे हैं और आखिर बेंगलुरु में यह क्या कर रहे थे 10 दिन रिसोर्ट नहीं उनसे जवाब पूछिए चाचा बीएफ 15 साल से कांग्रेस में थे तब उन्हें पता नहीं था कि यह कांग्रेस की सरकार है जब यहां आज इस पार्टी से बाहर निकले हैं तो अपने आप को अच्छा बताने के लिए पार्टी को गलत साबित कर रहे हैं कि यह दलालों की सरकार है आखिर कांग्रेस ने ही उनको इस लायक बनाया है कि आज बीजेपी ने उन्हें सीधे हाथ ले लिया नहीं तो वह थे मैं बताना चाहती हूं हरदीप सिंह को की कांग्रेस पार्टी ने आपको इतना प्यार दिया फिर भी ऐसी क्या कमी रह गई थी ऐसा क्या नहीं किया जो बीजेपी सरकार ने किया जो आप ने उनकी सरकार में जाकर मंत्री पद लिया तो कहीं ना कहीं लालच तो आपका था अपने कांग्रेस छोड़कर पीछे भी मैं जाकर बदलिया तो लालच तो आपकी है