पंचायत दर्पण एप्प के माध्यम से गांव के सचिव और सरपंच ला रहे हैं लोगों में जागरूकता ,(Panchayat DARPAN)।

पंचायत दर्पण एप्प (Panchayat DARPAN)

गांव गुराडिया देदा में आज गांव के सरपंच कैलाश पाटीदार और गांव के सचिव परसराम चौहान द्वारा गांव की जागरूकता को लेकर जो सरकार द्वारा निर्मित पंचायत दर्पण एप्प को लोगों से डाउनलोड करवाया और उसके फायदे बताएं और लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया साथ ही इनके द्वारा एप्प का उपयोग करना और इससे आपको क्या क्या जानकारी मिलेगी यह गांव के लोगों को समझाया ताकि पंचायत में हो रही गतिविधियां जिससे हमेशा से गांव वाले अनजान रहते थे अब वह उन से अवगत रहेंगे और उन्हें हर छोटी से छोटी कार्य की योजनाओं की जानकारियां मिलती रहेगी जिससे कि उन्हें ग्राम पंचायत के उचित फायदे मिल सकेंगे देखा जाए तो सरकार द्वारा निर्मित #पंचायत #दर्पण एप्प बहुत ही अच्छी तथा विकसित सोच है क्योंकि इसके माध्यम से जो गांव वाले सरकार से अनजान रहते हैं सिर्फ उन्हें वोट देने के अलावा वह उन्हें जानते नहीं वह आज एक छोटे से एप्प के माध्यम से उसी सरकार के द्वारा अपने गांव में किए गए बड़े से बड़े काम को जान पाएंगे जिससे कि उन्हें जो लाभ नहीं मिल पाता वह अब उन्हें मिलेगा क्या जिससे वह खुदा खुद ही वंचित रह जाते अब उस योजना का लाभ उठा सकेंगे ।
अपने ही गांव की स्थितियों को जानने के लिए पंचायत दर्पण (Panchayat DARPAN) एप्प डाउनलोड करें और गांव के छोटे बड़े कार्यों की जानकारी आसानी से पाए

एप्प को कैसे डाउनलोड किया जाए

पंचायत दर्पण ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन की गूगल प्ले स्टोर में जाकर पंचायत दर्पण ऐप सर्च करना है और उसके बाद प्रथम स्थान पर पंचायत दर्पण ऐप आएगा जिस पर क्लिक करके आपको उसे इंस्टॉल करना है नहीं तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक के द्वारा डायरेक्ट उस ऐप पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं
एप्प की डाउनलोड लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.in.bhopal.nic.panchparmeshwar

पंचायत दर्पण(Panchayat DARPAN) एप्प के फायदे

  • इस ऐप में आपको पंचायत से जुड़े सभी कर्मचारियों के नाम उनके पद और उनके मोबाइल नंबर मिल जाते हैं किसी कार्य की स्थिति में आप उनसे आसानी से संपर्क कर सकते है
  • साथ ही आप इनके कार्यकाल में सरकार द्वारा कितनी राशि पंचायत में आई है वह भी देख सकते हैं
  • इसके द्वारा पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है
  • यदि आपके परिवार में कोई पेंशन ऑथराइज इस है तो उसकी भी जानकारी आपको इस एप्प से मिल जाएगी
  • साथ ही आपके साथ धोखाधड़ी की जाती है आपका बीपीएल में नाम हो और राशन नहीं मिल रहा हो तो बीपीएल लिस्ट में चेक करके आप कार्रवाई कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *