नीमच कलेक्टर को ज्ञापन देकर करी मांग
कोरोना के मद्देनजर नीमच में नाश्ता दुकानदारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में दुकान संचालकों ने दुकान के पास खड़े होकर नाश्ता करने की अनुमति मांगी क्योंकि पिछले तीन-चार महीनों से कोरोना काल के चलते सभी इस प्रकार की दुकान बंद ही है जिसकी वजह से घर का खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है छोटे परिवार जो दुकान पर आश्रित थे इनका गुजारा चलना मुश्किल हो गया हैऔर यदि दुकान नहीं चलेगी तो उनका गुजारा नहीं होगा इसलिए उन्हें दुकान के बाहर खड़े होकर नाश्ता करने की अनुमति चाहिए क्योंकि बाहर नाश्ता करते लोगों को देखकर प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है जिसकी वजह से उनकी दुकान पर कोई नहीं आ रहा है और दुकान नहीं चल रही है
दुकानदारों के संचालक का कहना
पिछले 3 महीनों से हमारी दुकान नहीं चली है अब प्रशासन ने छूट दी है तो बाहर लोग खड़े होकर नाश्ता नहीं कर पा रहे हैं उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है जिसकी वजह से लोग बाहर खड़े नहीं रहते हैं और नाश्ता नहीं कर सकते तो दुकान नहीं चलती है और बार-बार हमें कहा जा रहा है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं हमारी दुकान से ही हमारा घर चलता है और हमारी पैकिंग की सुविधा हमें बहुत महंगी पड़ती है नीमच के अंदर तो खुली ग्राहाकी ज्यादा रहती है इसी समस्या को लेकर हमने नीमच के कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया इससे हमें कोई नई राह मिल सके और हमारी यह दुविधा दूर हो सके ।
नीमच कलेक्टर का जवाब
मैं अभी इस स्थिति में आपको कोई निश्चित जवाब देने के लिए समर्थ नहीं हूं किंतु मैं आपकी इन बातों पर अमल करने की कोशिश करूंगा और जल्द ही आपको इस बारे में किसी नतीजे पर पहुंच कर आपको राह प्रदान करूंगा ।
Neemuch News