शहर में चलाए जा रहे हैं नकली नोट 8 लाख 11,000 रुपए के नकली नोट हुए जप्त दो आरोपी गिरफ्तार ।

Mandsaur news

मंदसौर के नारायणगढ़ थाना पुलिस ने किया खुलासा असली नोट के बीच में कागज फंसा कर झांसी में लेने की थी प्लानिंग ऐसी घटना को अंजाम देते उससे पहले नारायणगढ़ थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार द्वारा मुखबरी के माध्यम से बिल्लोद के दो युवकों को गिरफ्तार किया सूचना मिली थी कि नकली नोट बनाए जा रहे हैं नोट को असली नोटों के बीच फंसा कर स्मगलिंग करी जा रही थी यह लोग नकली नोट फसाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बता जा रहा है कि 811000 रुपए के नकली नोट इन दोनों आरोपियों से बरामद किए गए सूत्रों की मानें तो इनके द्वारा पहले भी नकली नोट चलाए गए हैं और यह लोग काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम देते आ रहे हैं किंतु नारायणगढ़ पुलिस थाना प्रभारी संजय सिंह परिहार को जब से नारायणगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है तब से ऐसी दो बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है संजय सिंह परिहार लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
#fakenote 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *