MANDSAUR CORONA NEWS UPDATE
मंदसौरमें बुधवार को २ और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसमे एक राम मोहोला और एक ग्राम अरनिया का है डॉक्टर महेश मालवीय ने बताया की आज मंदसौर में २ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसके बाद प्रशासन ने नाका बंदी करी और साथ ही उस क्षेत्र को सेनीटाज़ करवाया कोरोना मरीजों को कोविड हॉस्पिटल सिद्धिविनायकमें लेजाया गया और उस क्षेत्र को कंटैमेन्ट क्षेत्रमें परिवर्तित किया गया और वह से किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है और साथ ही राम मोहोल में पहले भी एक कोरोना मरीज मिला था और अब यह दूसरा मामला सामने आया इसके बाद वहा पर भी पबंधिया लगा दी गई है और साथ ही पुरे क्षेत्र को सेनीटाज़ करवाया गया ।
मंदसौरकोरोना न्यूज़
मंदसौरमें अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या – 105
अभीतक ठीक होने वाले लोगो की संख्या -89
अभीतक कोरोना से मोत होने वाले लोगो की संख्या – 9
अभीभी कोरोना से लड़ रहे लोगो की संख्या – 7
#corona