मंदसौर के राम मोहल्ला में आया कोरोना पॉजिटिव प्रशासन ने क्षेत्र को किया सील ।(MANDSAUR CORONA NEWS UPDATE )

 

MANDSAUR  CORONA NEWS UPDATE 

मंदसौरमें बुधवार को और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसमे एक राम मोहोला और एक ग्राम अरनिया का है डॉक्टर महेश मालवीय ने बताया की आज मंदसौर में  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसके बाद प्रशासन ने नाका बंदी करी और साथ ही उस क्षेत्र को सेनीटाज़ करवाया कोरोना मरीजों को कोविड हॉस्पिटल सिद्धिविनायकमें लेजाया गया और उस क्षेत्र को कंटैमेन्ट क्षेत्रमें परिवर्तित किया गया और वह से किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है और साथ ही राम मोहोल में पहले भी एक कोरोना मरीज मिला था और अब यह दूसरा मामला सामने आया इसके बाद वहा पर भी पबंधिया लगा दी गई है और साथ ही पुरे क्षेत्र को सेनीटाज़ करवाया गया

मंदसौरकोरोना न्यूज़

मंदसौरमें अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या – 105
अभीतक ठीक होने वाले लोगो की संख्या -89
अभीतक कोरोना से मोत होने वाले लोगो की संख्या – 9
अभीभी कोरोना से लड़ रहे लोगो की संख्या – 7

#corona

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *