मंदसौर कृषि उपज मंडी मैं शुरुआती बारिश में ही आसपास के गड्ढे भर गए नाले जाम हो गए जिससे कि मंदसौर कृषि उपज मंडी के आसपास गाड़ी मैकेनिक और काफी दुकानदार को बहुत परेशानी उठानी पड़ी है उनका कहना है कि पहले तो बाद में क्या होगा आसपास के दुकानदार नगर पालिका से अपील कर रहे हैं कि इस समस्या से वे उन्हें जल्दी से जल्दी बाहर निकाले वहां के दुकानदारों का कहना है कि स्वर्गीय नगर पालिका अध्यक्ष पहला दादा थे तब यहां काफी अच्छी व्यवस्था कराई गई थी और उसके बाद जो भी नगरपालिका अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने ठीक से काम नहीं करवाया अब देखना यह है की नगरपालिका के नए अध्यक्ष राम कोटवानी जी इस समस्या का क्या निराकरण करते हैं क्या वह उन ठेकेदारों को चिन्हित करके कार्रवाई करेंगे जिन्होंने इस तरह की गलतियां की है और वह इस समस्या को कैसे निभाते हैं क्योंकि यहां के सभी दुकानदारों ने पुनः नगर पालिका के अध्यक्ष राम कोटवानी जी को शिकायत करी है कि वह इस समस्या से उन्हें जल्दी से छुटकारा दिलाए ।
Related Posts

भोलेनाथ का सजा दरबार , कल मनाया जायेगा शिवरात्री का त्योहार ।
Mandsaur News; कल शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा मंदसौर में भी विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ…

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज गांव गुराड़िया देदा में पूरे बल और उत्साह के साथ निकाला “पथ संचलन”
मंदसौर : मंदसौर के गांव गुराड़िया देदा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन.. 05 फरवरी(रविवार) को गाँव…

Mandsaur News: चंबल नदी में नाव पलटने से डूबे 7 लोग, 3 का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोला खेड़ी में चंबल नदी में पानी में 7 लोग…